जहानाबाद: देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसको लेकर सरकार की ओर से लोगों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को कोरोना वायरस के सक्रमण से बचाव आवश्यक जानकारी दी गई. साथ ही प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता प्रचार वाहन की शुरुआत की गई.
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से बचाव को लेकर जागरूकता रथ को किया रवाना, DM ने दिखायी हरी झंडी
सरकार की ओर से अनलॉक 1.0 लागू होने के बाद बजारों और दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ जुटने लगी है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को जागरुक करने के लिए जागरुकता रथ को रवाना किया गया.
डीएम ने जागरुकता रथ को किया रवाना
डीएम नवीन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ को रवाना किया. डीएम ने बताया कि जिस तरह से देश में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. उसको लेकर लोगों को जागरुक होना आवश्यक है. ऐसे में स्वास्थ विभाग की ओर से शुक्रवार से जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और सेनिटजर का उपयोग करने की सलाह दी गई.
सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील
डीएम ने कहा कि सरकार की ओर से अनलॉक 1.0 लागू किया गया है. लेकिन इस दौरान बजारों और सड़कों पर दूरी बनाकर रहें. साथ ही साथ कहीं भी बाजारों में भीड़ न लगाएं और मास्क पहनकर कर बाहर निकलें. इस अभियान की शुरुआत जिले के सातों प्रखंडों में की जाएगी. स्वास्थ विभाग ने कोरोना काल मे कैसे अपने को सुरक्षित रखें. इसको लेकर लोगों को जागरुक कर रहा है.