जहानाबाद: कृषि कानूनों के खिलाफ राज्यभर में आरजेडी समेत महागठबंधन के नेताओं ने आज मानव श्रृंखला बनाई. जहानाबाद में भी इसको लेकर आरजेडी नेता सड़क पर उतरे. सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर सरकार से किसान कानून वापस लेने की मांग की. महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि सरकार जब तक किसान कानून वापस नहीं लेती. तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.
कृषि कानून का विरोध
'केंद्र की किसान विरोधी नीतियों के कारण आज पूरा देश का किसान सड़क पर आ गया है. वहीं केंद्र सरकार किसानों के साथ खड़ी होने के बजाय आज पुंजिपतियों के साथ खड़ी नजर आ रही है. इसके खिलाफ देश भर के किसान आंदोलन कर रहे हैं. हमलोग किसानों के साथ हैं. यह कानून जब तक खत्म नहीं किया जाएगा, हमलोग तब तक इसी तरह से आंदोलन करेंगे.'- नगीना यादव, राजद नेता