जहानाबाद: जिले के घोसी थाना क्षेत्र के चुन्नूपुर गांव में पशु चराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें जमकर मारपीट और फायरिंग की गई. इस घटना में गोली लगने से एक महिला घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
जहानाबाद: पशु चराने को लेकर विवाद में मारपीट और फायरिंग, एक महिला गंभीर रूप से घायल - Fighting and firing in a dispute over cattle grazing
पशु चराने को लेकर विवाद में मारपीट और फायरिंग की गई. जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, पुलिस ने इस घटना के बाद कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
घायल महिला की पहचान मालती देवी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि गांव में कोई व्यक्ति पशु चरा रहा था. इसी दौरान उसकी लापरवाही से पशु एक खेत में जाकर धान का बिचड़ा खाना शुरू कर दिया. जिसे खेत मालिक ने देख लिया और दोनों के बीच कहा सूनी होने लगी. बात इतनी बढ़ी की मारपीट होने लगी और लाठी-डंडे चलने लगे. इसी बीच दोनों पक्ष के समर्थन में कई लोगों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया.
मामले की जांच में जुटी है पुलिस
इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने घोसी थाना को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस ने एक देसी राइफल भी बरामद की. अनुमंडल पदाधिकारी अशोक पांडे और थानाध्यक्ष इन गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की. जिसके बाद पुलिस ने सभी लोगों को जेल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई.