बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में फूड प्वाइजनिंग से 50 लोग बीमार, शादी समारोह में खाया था भोज - ETV HINDI NEWS Update

जहानाबाद के कसवा गांव में फूड प्वाइजनिंग से 50 लोग (Fifty People Sick In Jehanabad) बीमार हो गए हैं. गांव में एक शादी समारोह में सभी ने भोज खाया था, जिसके बाद इन लोगों को पेट दर्द और लूज मोशन होने लगा. फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंचकर लोगों की इलाज में जुट गई है. पढ़िए पूरी खबर..

जहानाबाद में फूड प्वाइजनिंग से 50 लोग बीमार
जहानाबाद में फूड प्वाइजनिंग से 50 लोग बीमार

By

Published : Apr 19, 2022, 8:14 PM IST

जहानाबाद:बिहार के जहानबाद जिले में लगभग 50 लोग फूड प्वाइजनिंग से (Food Poisoning In Jehanabad) बीमार हो गए हैं. जिले के कसवा गांव में शादी सामरोह में भोज खाने के बाद सभी लोग बीमार पड़ गए. सभी को पेट दर्द और लूज मोशन की शिकायत हैं. घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंचकर पीड़ित लोगों के इलाज में जुट गई. बीमार लोगों में 5 की हालत गंभीर बताया जा रहा. वहीं, अन्य लोगों की हालत सामान्य है. फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में डोर टू डोर जाकर लोगों का इलाज कर रही है.

ये भी पढ़ें:खगड़िया में प्रसाद खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए 20 लोग, अस्पताल में करवाया गया भर्ती

जहानाबाद में फूड प्वाइजनिंग से 50 लोग बीमार: कसवा गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब गांव के लगभग 50 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. बताया जाता है कि गांव में ही एक शादी थी. उसी शादी समारोह में सभी लोगों ने भोजन किया था लेकिन सुबह होते ही सभी लोगों को पेट दर्द और लूज मोशन शुरू हो गया. इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी गई. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर सभी लोगों के इलाज में जुट गई. वहीं, फूड प्वाइजनिंग से 5 लोगों की हालात गंभीर बनी हुई है. बाकी लोगों की स्थिति सामान्य है.

कसवा गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम: वहीं,पीड़ित लोगों का इलाज कर रहे डॉक्टर रामबाबू ने बताया कि मुमकिन है कि गर्मी अधिक होने की वजह से लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंचकर डोर टू डोर जाकर लोगों का इलाज कर रही है. जिसकी स्थिति गंभीर देखी जा रही है उसे सदर अस्पताल रेफर किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन नजर बनाए हुए है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कहा कि जल्द ही हालात को काबू में कर लिया जाएगा लेकिन एक साथ 50 लोगों के बीमार होने से ग्रामीण काफी चिंतित नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:बिहार दिवस के दौरान 150 से अधिक बच्चों में फूड प्वाइजनिंग का मामला, नोडल ऑफिसर पर होगी कार्रवाई!

गर्मी को लेकर जहानाबाद में अलर्ट जारी:दरअसल, आपदा विभाग ने पहले ही जिले में भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया था. जिले का तापमान 40 से 45 डिग्री तक रहने का अनुमान लगाया गया है. इस भीषण गर्मी में लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है. साथ ही पानी का सेवन अधिक से अधिक करने का भी लोगों को सलाह दी जा रही है लेकिन लग्न का सीजन होने की वजह से जिले में शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं. ऐसे में लोगों को खाने-पीने को लेकर सावधान रहने की जरूरत है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details