जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद जिले के मखदुमपुर बाजार में बीते देर रात एक मार्केट में बने तीन दुकानों में भीषण आग लग गई (fire broke out in three shops in Jehanabad). जिसमें लाखों रुपए का सामान पूरी तरह से जलकर बर्बाद हो गया. आग किस कारण से लगी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के वजह से पहले एक साइबर कैफे की दुकान में आग लगी और उसके बाद अगल-बगल के दो दुकानों में भी आग की लपटें पकड़ ली, जिससे तीनों दुकान में रखें समान पूरी तरह से जलकर बर्बाद हो गया.
ये भी पढ़ें- VIDEO: राजधानी पटना के एक अपार्टमेंट में गैस सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग
दुकान में लगी आग: पीड़ित दुकानदार ने बताया कि आसपास के लोगों ने रात में सूचना दिया कि आपके दुकान में आग लग गई है. उसके बाद दुकान पर पहुंचकर हमने तुरंत अग्निशामक विभाग को सूचना दिया. दमकल की टीम घटना स्थल पर पहुंची, तब जाकर आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक दुकान का रखा सारा सामान जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गया था.