बिहार

bihar

जहानाबाद प्रखंड मुख्यालय में जेल से आई महिला ने ली सरपंच पद की शपथ, बहु की हत्या का चल रहा केस

By

Published : Jan 31, 2022, 6:30 PM IST

जहानाबाद में पुलिस कस्टडी में एक महिला कैदी जेल से प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर सरपंच पद की शपथ (Female Prisoner Took Oath In Police Custody) ली. इस दौरान महिला कैदी के समर्थक वहां मौजूद रहे. अपने समर्थकों को देखते ही महिला बंदी फूट-फूटकर रोने लगी. महिला अपनी पुत्र वधु की हत्या के आरोप में जेल में बंद है.

नवनिर्वाचित सरपंच सुमित्रा देवी
नवनिर्वाचित सरपंच सुमित्रा देवी

जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद जिले के घोसी प्रखंड के साहो बीघा पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच सुमित्रा देवी (Saho Bigha Panchayat Sarpanch Sumitra Devi) सोमवार को पुलिस कस्टडी में जेल से प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर सरपंच पद की शपथ (Oath Of Post Of Sarpanch In Police Custody) ली. इस दौरान नवनिर्वाचित सरपंच के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. सुमित्रा देवी अपनी बहु की हत्या मामले में बीते तीन महीनों से जेल में बंद है.

ये भी पढ़ें-शपथ लेने के बाद जैसे ही बाहर निकले नवनिर्वाचित जिला पार्षद, पुलिस बोली- You Are Under Arrest

जानकारी के मुताबिक नवनिर्वाचित सरपंच सुमित्रा देवी पर अपने पुत्र वधू को दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज है. पुत्र वधू के परिजन द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. इस मामले में सुमित्रा देवी लगभग 3 महीनों से जेल में बंद है. वह सरपंच का चुनाव जीत गई, लेकिन जेल में बंद रहने के कारण कैदी सुमित्रा देवी सरपंच पद की शपथ नहीं ले सकी थी.

न्यायालय के आदेश के बाद सोमवार पुलिस कस्टडी में घोसी प्रखंड मुख्यालय में निर्वाची पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने कैदी सुमित्रा देवी को सरपंच पद की शपथ दिलाया. सुमित्रा देवी के जेल से आकर शपथ लेने की बात जैसे ही पंचायत वासियों को पता चला. उसके बाद बड़ी संख्या में महिला कैदी के समर्थक प्रखंड मुख्यालय में इकट्ठे हो गए.

सरपंच के समर्थक और परिवार के लोग जैसे ही उनसे मिलने पहुंचे. सरपंच फूट-फूटकर रोने लगी. निर्वाची पदाधिकारी प्रभाकर कुमार द्वारा पहले शराब न पीने की शपथ दिलाई गई. उसके बाद पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. न्यायालय के आदेश पर पुलिस कस्टडी में शपथ दिलाया गया. शपथ समारोह समाप्ति के बाद पुलिस अपने कस्टडी में सरपंच को लेकर जेल चली गई.

निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि साहो बीघा पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच सुमित्रा देवी को न्यायालय के आदेश पर शपथ दिलाया गया है. बता दें कि शपथ समारोह को लेकर प्रखंड मुख्यालय में सुबह से ही गहमागहमी का माहौल कायम था, लेकिन जैसे ही शपथ समारोह समाप्त हुआ सरपंच के समर्थक और परिवार के लोग मायूस होकर अपने घर को वापस हो गए. इस अवसर पर उनके समर्थकों ने नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें-मसौढ़ी में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण, उप मुखिया और उप सरपंच का चुनाव हुआ संपन्न

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित मुखिया गिरफ्तार, कई मामलों थे फरार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details