बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 6 महिलाएं समेत 51 गिरफ्तार - उत्पाद विभाग की छापेमारी में 51 गिरफ्तार

बिहार के जहानाबाद जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के अलग-अलग गांवों मे छापेमारी अभियान चलाकर 51 लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस ने यह छापेमारी अभियान उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में चलाया. पढ़ें पूरी खबर...

जहानाबाद में उत्पाद बिभाग की बड़ी कार्रवाई
जहानाबाद में उत्पाद बिभाग की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Dec 15, 2022, 3:30 PM IST

जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के कई गांव में छापेमारी अभियान चलाकर शराब पीने एवं बेचने वाले कुल 51 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 8 बेचने वाले तथा 43 पीने वाले लोग शामिल है. गिरफ्तार लोगों में 6 महिलाएं भी शामिल है. गौरतलब है कि बिहार में शराब बंदी कानून लागू है. फिर भी शराबी और तस्कर लगातार शराब की खरीद-बिक्री करने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं बिहार में जहरीली शराब पीने से रोजाना कई लोगों की मौत हो रही है. फिर भी शराबियों में कोई भय नहीं है.

ये भी पढ़ें- छपरा शराब कांड के बाद एक्शन में वैशाली पुलिस, लाखों की शराब के साथ 3 धंधेबाज गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की छापेमारी में 51 गिरफ्तार:जहानाबाद उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाकर 50 से भी ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. जिसमें महिलाएं भी शामिल है. पुलिस के मुताबिक 6 महिलाओं सहित 51 लोगों को छापेमारी के दौरान हिरासत में लिया गया है. इस छापेमारी अभियान को उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में चलाया गया था. जिसमें उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी.

गिरफ्तार लोगों की न्यायालय में हुई पेशी:उत्पाद विभाग की छापेमारी अभियान के दौरान गिरफ्तार लोगों को सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जहानाबाद उत्पाद विभाग के द्वारा यह अभियान लगातार जिले में चलाए जा रहे हैं. जिसमें लोग गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया जाता है.

"सरकार के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जाती है. जिसमें जिले के कई गांव में छापेमारी की जाती है. इसी क्रम में बीती रात भी उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में पूरे टीम के द्वारा छापेमारी की गई. जिसमें टोटल 51 लोगों की गिरफ्तारी की गई है"-नित्यानंद प्रसाद, उत्पाद अधीक्षक

ये भी पढ़ें-शराबबंदी वाले बिहार में 30 लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details