जहानाबाद: जिला पदाधिकारी नवीन कुमार के नेतृत्व में आज कृषि कार्यालय परिसर में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत जीविका की तरफ से रोजगार -सह- मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. जिला पदाधिकारी ने बताया गया कि रोजगार -सह- मार्गदर्शन मेला में रोजगार के लिए कुल 890 निबंधन किये गये थे. जिसमें प्रथम चरण में 429 को स्थल पर हीं चयन कर आशा पत्र/नियोजन पत्र दिया गया है.
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आप सभी को अपने कौशल क्षेत्र में रोजगार देने के लिए आज 14 कंपनियों से समन्वय स्थापित कर रोजगार मेला -सह- मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया है. जिसमें बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया गया. साथ ही आरसेट्टी(RSETI) द्वारा 140 निबंधन वाले व्यक्तियों को स्वरोजगार प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया और जिला निबंधन -सह- परार्मश केन्द्र द्वारा 80 लोगों को स्कील ट्रेनिंग के लिए चयन किया गया है.