बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jehanabad Road Accident : कोटेश्वर नाथ धाम से पूजा करके लौट रहा ऑटो पलटा, ड्राइवर समेत 8 जख्मी - पूजा करके लौट रही टेम्पू पलटी

Jehanabad News जहानबाद सड़क हादसे में आठ लोग घायल हो गये. घटना शकूराबाद थाना क्षेत्र की है. तेज रफ्तार अनियंत्रित टेम्पू पलट गया. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सदर अस्पताल जहानाबाद पहुंचाया गया है. जहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

जहानाबाद में सड़क हादसा
जहानाबाद में सड़क हादसा

By

Published : Feb 20, 2023, 7:54 PM IST

जहानाबाद:बिहार के जहानाबादमें सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार अनियंत्रित टेम्पो पलट गई. टेम्पो पलट कर सड़क किनारे गड्डे में जा गिरा. इस दुर्घटना में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र की है. सभी लोग कोटेश्वर नाथ धाम से पूजा करके घेजन लौट रहे थे.

ये भी पढ़ें : Jehanabad Crime News: जहानाबाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, बुजुर्ग की मौत.. 4 लोग घायल

सड़क हादसे में कई लोग घायल: घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक टेम्पो बालाबीघा से घेजन के रास्ते काफी तेज गति से जा रही थी. तभी टेम्पो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्डे में पलट गया. इस घटना में आठ लोग घायल हो गए. दुर्घटना में 7 यात्रियों के साथ ड्राइवर भी जख्मी हो गये. ड्राइवर और तीन अन्य यात्रियों को गंभीर चोट आई है. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सदर अस्पताल जहानाबाद पहुंचाया गया है. जहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है.

"सभी लोग कोटेश्वर नाथ धाम से पूजा करके घेजन लौट रहे थे. तभी टेम्पू अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में पलट गया और यह हादसा हो गया. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है."-राजेश, घायल

तीन अन्य यात्रियों को लगी है चोट : दुर्घटना में टेम्पो में सवार तीन अन्य यात्री भी घायल हो गये. घटना के बाद चीख पुकार मच गई. आठ लोगों को मामूली चोटें लगी है. कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. लोगों ने कहा आज आठ लोगों की जान चली जाती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details