बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: DSP ने घर-घर जाकर गरीब और असहाय लोगों के बीच किया रजाई का वितरण

डीएसपी प्रभात भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि आमतौर पर लोग कंबल वितरण करते हैं, लेकिन हमने इन जरूरतमंदों को रजाई दिया है. जिससे ठंड में ये अपने आप को सुरक्षित रख सकें.

DSP distributed blankets in jehanabad
जहानाबाद डीएसपी ने किया रजाई वितरण

By

Published : Jan 12, 2020, 10:16 AM IST

जहानाबाद: सूबे में लगातार पड़ रही ठंड से गरीब और असहाय लोगों को काफी परेशानियां हो रही है. ऐसे में जिले के डीएसपी प्रभात भूषण श्रीवास्तव ने शनिवार रात को जरूरतमंदों के बीच रजाई का वितरण किया. मौके पर समाजसेवी संतोष कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य समाजसेवी भी मौजूद रहे.

'हमारे प्रयास से गरीबों को होगा फायदा'
रजाई वितरण के दौरान डीएसपी प्रभात भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि आमतौर पर लोग कंबल वितरण करते हैं, लेकिन हमने इन जरूरतमंदों को रजाई दिया है. जिससे ठंड में ये अपने आप को सुरक्षित रख सकें. ऐसे लोग हैं जिनके पास से ठंड से बचाव के लिए कुछ साधन नहीं है. ऐसे में हमारे एक प्रयास से इन गरीबों को बहुत फायदा होगा. उन्होंने ये भी कहा कि जब तक ठंड का असर रहेगा, तब तक वे लोग गरीबों के बीच रजाई वितरण करेंगे.

डीएसपी ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल

जरूरतमंद हुए खुश
ठंड का सितम झेल रहे शहरवासी अपने-अपने घरों के अंदर दुबकने को मजबूर हैं. जिले के डीएसपी ने पहल की शुरुआत कर घर-घर जाकर गरीबों को रजाई दिया, जिससे गरीब और असहाय लोगों को फायदा मिला है, इससे उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details