बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब पीकर हंगामा कर रहे बेटे को मां ने भिजवाया जेल, हर जगह हो रही चर्चा - Etv Bharat News

जहानाबाद में शराब पीकर हंगामा कर रहे बेटे को मां ने जेल भिजवा (Mother sent son to jail in Jehanabad) दिया. पुलिस द्वारा उस युवक को गिरफ्तार कर शराब पीने की जांच की गई. जांच के बाद शराब पीने के पुष्टि हुई है. पुलिस शराब अधिनियम के तहत कार्रवाई करने में जुट गई है.

शराब पीकर हंगामा कर रहे बेटे को मां ने भिजवाया जेल, हर जगह हो रही चर्चा
शराब पीकर हंगामा कर रहे बेटे को मां ने भिजवाया जेल, हर जगह हो रही चर्चा

By

Published : Jan 3, 2023, 10:44 PM IST

जहानाबाद:बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) लागू है बावजूद इसके लोग शराब पीने से बीज नहीं आ रहें हैं. ताजा मामला जहानाबाद के सत्संग मोहल्ले का है. जहां एक शराबी बेटे को मां ने जेल भिजवाया है. दरअसल युवक शराब पीकर हंगामा और घर में गाली गलौज कर रहा था. ये बात मां को नागवार गुजरा मां अनीता देवी ने 112 डायल कर पुलिस को बुलाकर अपने बेटे अमित कुमार को पुलिस के हवाले कर (drunk Man arrested in Jehanabad) दिया.

मां ने बेटे को भिजवाया जेल:शराबी बेटे की मां ने कहा कि मेरा बेटा अमित कुमार लगभग 35 साल का हो गया है. कोई काम नहीं करता है और शराब पीकर हंगामा कर रहा था. मैं उसे समझाने का बहुत प्रयास की लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था. इसके कारनामों से उबकर मैंने पुलिस बुलाकर इसे गिरफ्तार करवा दिया. जैसे ही आसपास के लोगों को इस बात का पता चला कि मां ने अपनी बेटे को ही पुलिस बुलाकर गिरफ्तार करा दिया. इस बात की चर्चा पूरे मोहल्ले में जोरों पर होने लगी.

टूट रहा समाजिक परंपरा:बिहार में शराबबंदी कानून लागू है लेकिन इसके बाद भी अवैध शराब का कारोबार लगातार हो रहा है. महिलाओं के मांग पर सरकार द्वारा शराबबंदी कानून लाया गया था. अब कभी मां बेटे को जेल भिजवा रही है तो कभी पत्नी अपने पति को जेल भिजवा रही है. इससे समाजिक परंपरा टूटता नजर आ रहा है.

महिलाओं की मांग पर हुई थी शराबबंदी :नीतीश कुमार का कहना है कि जब चुनाव में हम वोट मांगने के लिए गए थें. तब महिलाओं ने शराबबंदी कानून का मांग किया था. महिलाओं के मांग पर बिहार में शराबबंदी कानून लागू किया गया है. महिलाओं द्वारा शराबबंदी कानून को हर संभव लागू करने का प्रयास कर रही है. इसी का परिणाम है कि महिलाएं परिवारिक बंधन को तोड़ कर भी शराब पीने वाले को जेल की हवा खिला रहे हैं.



"मेरा बेटा अमित कुमार लगभग 35 साल का हो गया है और कोई काम भी नहीं करता है और शराब पीकर हंगामा कर रहा था. तभी मैं उसे समझाने का बहुत प्रयास की लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था. इसके कारनामों से उबकर मैंने पुलिस बुलाकर इसे गिरफ्तार करवा दिया.":- अनीता देवी, शराबी की मां

ABOUT THE AUTHOR

...view details