बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डाक विभाग की अच्छी पहल: किसी भी बैंक में हो खाता, अब घर बैठे निकाल सकेंगे पैसे - डाक विभाग

'डाक आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत जिलेवासी अब घर बैठे अपने पैसे निकाल सकते हैं.

Jehanabad
Jehanabad

By

Published : May 4, 2020, 4:54 PM IST

जहानाबाद: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच डाक विभाग ने डोर स्टेप सर्विस की शुरूआत की है. इस सर्विस से जिलेवासी घर बैठे अपने पैसे निकाल सकते हैं, चाहे उनका खाता किसी भी बैंक में हो. बस उनका खाता आधार नंबर से लिंक्ड होना चाहिए.

बता दें कि महाबलीपुर गांव में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के कारण पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. किसी भी व्यक्ति को गांव से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. इसी को लेकर डाक विभाग में इस सर्विस कि शुरुआत की है. इसी के तहत सहायक डाक अधीक्षक विवेक विमल ने सोमवार को गांव पहुंचकर लोगों को डाक विभाग के माध्यम से पैसे की निकासी कराई. लगभग 100 लोगों ने अपने अलग-अलग खातों से निकासी की.

ग्रामीण इलाकों में लोगों को सहूलियत
गांव के लोगों ने डाक विभाग के इस पहल की काफी प्रशंसा की है. सहायक डाक अधीक्षक ने बताया की लॉकडाउन के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. इसी कारण डाक विभाग की तरफ से आधार इनेबल्ड पेमेंट के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पैसे की निकासी लोग कर सकते हैं. 'डाक आपके द्वार' कार्यक्रम पूरे जिले में चलाया जा रहा है. जहां भी लोगों की कोई समस्या हो रही है डाक विभाग उस गांव में पहुंचकर लोगों को मदद कर रहा हैं. डाक विभाग से इस पहल से ग्रामीण इलाकों में लोगों को काफी सहूलियत हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details