बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: कोरोना से बचाव को लेकर DM ने की बैठक, दिए ये निर्देश

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जहानाबाद में प्शासन पूरी तरह से सतर्क है. इसे लेकर डीएम ने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

DM ने की बैठक
DM ने की बैठक

By

Published : Apr 15, 2020, 11:06 PM IST

जहानाबाद: कोरोना वायरस को लेकर देश में 19 दिनों का लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इसे लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस दौरान डीएम ने दिशा-निर्देश देते हुए सभी अधिकारियों से कहा है कि वे पूरी तरह से अलर्ट रहें और आने जाने वाले लोगों पर चौकसी बरतें.

लोगों से डीएम ने की अपील
बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देते हुए डीएम नवीन कुमार ने जिले के सभी बॉर्डर को सील करवा दिया है. साथ ही वहां मजिस्ट्रेट और पुलिस बल को भी तैनात किया गया है. इस दौरान लोगों से अपील की जा रही है कि जो लोग भी मरकज या किसी दूसरे रास्ते आए वह हमारे कंट्रोल नंबर पर गुप्त सूचना देकर अपनी जांच करवा लें.

अब तक जिले में नहीं पाया गया एक भी केस
बता दें कि जिले में अब तक कोई भी करोना वायरस का मरीज नहीं पाया गया है. आगे भी जिले में इसका संक्रमण न फैले इसे लेकर प्रशासन की तरफ से कई कठोर कदम उठाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details