जहानाबादः कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने एक नई पहल करते हुए लोगों से अपील की है. लोगों से कहा गया है कि अपने घर के पास के ही मार्केट से जरूरी सामान खरीदें. अगर घर से बाहर निकल रहे हों तो अपने पास अपना आधार कार्ड जरूर रख लें. क्योंकि रास्ते में ये जांच होगी कि वे किस क्षेत्र के रहने वाले हैं और कहां पर जाकर खरीदारी कर रहे हैं. जो लोग ऐसा नहीं करते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जहानाबाद प्रशासन की अपील, घर से सामान लेने निकलें तो पास में रखें आधार कार्ड - जिला प्रशासन ने की एक नई पहल
जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि लगातार कोरोना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. अस्पतालों में किट की व्यवस्था कर दी गई है. सभी जिलों को सील कर दिया गया है. अब तक कोई भी कोरोना का मरीज जिले में नहीं पाया गया है., लेकिन हमें पूरी तरह से सतर्क रहना होगा.
जिला प्रशासन की नई कोशिश
जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि बाजारों में लगातार भीड़ बढ़ रही थी और लोग इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे. लिहाजा हमने ये तय किया है कि लोग पास के ही बाजार में सामना खरीदेंगे और साथ में आधार कार्ड भी रखेंगे.
कोरोना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट
जिलाधिकारी ने बताया कि लगातार कोरोना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. अस्पतालों में किट की व्यवस्था कर दी गई है. सभी जिलों को सील कर दिया गया है. अब तक कोई भी कोरोना का मरीज जिले में नहीं मिला है. 6 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.