जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बीते सोमवार की रात उमराई बीघा गांव में एक वृद्ध को उसके दलान में घुसकर गोली मार दी गयी थी. घटना के दौरान वृद्ध गहरे नींद में सोया हुआ था. हत्या की इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने सिर्फ 24 घंटे में मामले का खुलासा करते हुए आरोपी दामाद को गिरफ्तार (Disclosure Of Murder Case In Jehanabad) कर लिया. साथ ही हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
यह भी पढ़ें:Patna Crime: फुलवारीशरीफ दोहरे हत्याकांड का खुलासा, अनंत सिंह का शूटर समेत आठ गिरफ्तार
दलान पर सो रहे वृद्ध को गोली मारी:जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को उमराई बीघा गांव निवासी भुनेश्वर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. वह अपने दलान पर सोया हुआ था. तभी उसकी किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के पत्नी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने जांच के क्रम में 2 लोगों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की. जिसमें पुलिस को हत्या को लेकर कुछ सुराग मिला. जिसकी जांच की गयी तो पूरे रहस्य से पर्दा उठ गया.
दामाद ने मारी थी सुसर को गोली: दरअसल, दमाद ने ही अपनी ससुर को गोली मारकर हत्या की है. मृतक की तीन पुत्रियां है. पुत्र नहीं होने के कारण आरोपी दामाद ससुर पर संपत्ति अपने नाम करने का दवाब बना रहा था. जिसको लेकर दोनों के बीच ससुर-दामाद में विवाद हो गया. जिसके बाद आरोपी दामाद मनोज कुमार ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर ससुर को मौत के घाट उतार दिया. गिरफ्चारी के दौरान आरोपी दामाद के पास एक देसी कट्टा बरामद हुआ है.
पुलिस आगे कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना की जानकारी एसपी दीपक रंजन ने बताया कि छह बीघा जमीन और संपत्ति को लेकर दमाद और ससुर में विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर दामाद ने ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी.