जहानाबादःजिले के मखदुमपुर प्रखंड के धरनई पंचायत के विकास कार्यों के बेहतर काम के लिए केंद्र सरकार ने सम्मानित किया है. इस पंचायत को देश में पहला स्थान मिला है. सरकार के पंचायती राज्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राष्ट्रीय पुरस्कार से इस पंचायत को सम्मानित किया है. इस पंचायत की पूरे देश में चर्चा हो रही है.
मखदुमपुर प्रखंड के पंचायत को मिला सम्मान
पंचायत के मुखिया अजीत सिंह यादव ने बताया कि जब वें मुखिया बने थे तो इस गांव में विकास नाम की कोई चीज नहीं थी. लेकिन अब गांव में जल नल योजना के तहत पाइप बिछाई जा रही है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री कर चुके हैं. सरकार की जो भी योजना है इस गांव में दिख रही है. पक्की सड़कें है साफ सुथरा पूरा गांव है. पशुओं के लिए अस्पताल भी खोलने की योजना है. वह भी बहुत जल्द बन जाएगा. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया जी बहुत अच्छे काम कर रहे हैं. गांव में काफी विकास किए हैं और उनसे काफी उम्मीद करता हूं कि आगे भी करते रहेंगे.