बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबादः दो दिनों से गायब नाबालिग का नदी किनारे मिला शव - जांच में जुटी पुलिस

शुभम के पिता संजीत कुमार ने बताया कि 15 जनवरी को शुभम घर से कुछ सामान खरीदने के लिए निकला था. उसके काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद उन्होंने शुभम की गुमशुदगी का मामला काको थाना में दर्ज करा दिया.

jehanabad
jehanabad

By

Published : Jan 18, 2020, 1:24 PM IST

जहानाबादः जिले में नदी किनारे से बच्चे का शव मिला है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. मामला काको थाना क्षेत्र के लाल से बीघा गांव का है. मृतक की पहचान 6 साल के शुभम कुमार के रूप में हुई है. जो दो दिनों से अपने घर गायब था.

दो दिनों से गायब था बच्चा
शुभम के पिता संजीत कुमार ने बताया कि 15 जनवरी को शुभम घर से कुछ सामान खरीदने के लिए निकला था. उसके काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद उन्होंने शुभम की गुमशुदगी का मामला काको थाना में दर्ज करा दिया.

नाबालिग का शव नदी किनारे से बरामद

मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details