जहानाबाद:बिहार केजहानाबाद में सड़क हादसा(Road Accident In jehanabad) हुआ है. मखदुमपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक से जा रहा सीआरपीएफ जवान बाइक समेत छरियारी पुल से नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसके साथ ही एक अन्य युवक घायल हो गया है. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-वैशाली में सड़क हादसा: तेल का टैंकर फटा, तीन लोगों की दर्दनाक मौत
पुल से गिरकर सीआरपीएफ जवान की मौत:यह मामला जहानाबाद के छरियारी गांव के पुल के पास का है. जहां मखदुमपुर से लौटते हुए दो बाइक सवार अनियंत्रित होकर छरियारी स्थित पुल से नीचे गिर गए. इस हादसे में एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई. इसके साथ ही एक और युवक घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने सीआरपीएफ जवान को मृत घोषित कर दिया.