बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में अपराधियों ने की 60 साल के बुजुर्ग की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Kadauna Village

बिहार के जहानाबाद (Jehanabad Crime News) में एक वृद्ध की हत्या कर दी गई है. बताया जाता है कि अपराधियों ने धारदार हथियार से वार कर 60 साल के वृद्ध को मौत के घाट उतार दिया. पढ़ें पूरी खबर..

Jehanabad Crime News
Jehanabad Crime News

By

Published : Aug 24, 2021, 7:57 PM IST

जहानाबाद:जहानाबाद (Jehanabad Crime News) कड़ौना ओपी क्षेत्र के कड़ौना गांव (Kadauna Village) में अज्ञात बदमाशों ने एक वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें-बेटे ने धारदार हथियार से हमला कर पिता को किया घायल, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक रामचंद्र शर्मा 60 वर्ष अपने पड़ोस के दलान में सो रहे थे. इसी बीच अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से रामचंद्र शर्मा पर प्रहार कर दिया. सुबह जब लोगों ने वृद्ध का शव देखा तो गांव में सनसनी फैल गई.

घटना की सूचना पर दलबल के साथ पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक रामचंद्र शर्मा मवेशी की खरीद बिक्री का काम करते थे. वे प्रतिदिन की तरह गांव में बने केदार शर्मा के दलान में सोए हुए थे. तभी देर रात अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी है.

परिजनों की मानें तो मृतक की किसी से कोई दुश्मनी नही थी. इधर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. मृतक के भतीजे से वाद विवाद की बात सामने आ रही है. हालांकि जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पायेगा.फिलहाल पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें-Chapra Crime News: युवक की गला रेतकर हत्या, आरोपी पिता-पुत्र फरार

यह भी पढ़ें-नई नवेली दुल्हन पर 'गलत नजर' रखता था ससुर, 'गंदा काम' करने में हुआ नाकाम तो उठाया ये कदम

ABOUT THE AUTHOR

...view details