जहानाबादः पुलिस ने घोसी थाना क्षेत्र(Ghosi Police Station) के गिजी गांव से पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार (Criminal Arrested With Weapon In Jehanabad) किया है, जो काफी दिनों से फरार चल रहा था. पुलिस को कई मामलों में इसकी तालाश थी.
ये भी पढ़ेंःपटना में कार से भारी मात्रा में कैश बरामद, 3 कार्टन शराब भी जब्त
जानकारी के मुताबिक, अभियुक्त का नाम सोनू कुमार है, जिसके खिलाफ अपने चाचा पर ही गोली चलाने के मामले में घोसी थाने में कांड संख्या 109/ 2021 दर्ज किया गया था. तभी से पुलिस को इसकी तालाश थी. लेकिन ये फरार चल रहा था.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली की यह अपने गांव आया हुआ है. जिसके बाद थानाध्यक्ष निखिल कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. फिर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपराधी को गिरफ्तार किया. जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए. साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई. जिसका नंबर बीआर 25 AF 2258 बताया गया है.
ये भी पढ़ें:पटना में साइबर क्राइमः ऑनलाइन पेमेंट करते ही पति-पत्नी के खाते से उड़ गए लाखों रुपये
पुलिस के मुताबिक, अवैध हथियार रखने के मामले में भी इसके खिलाफ घोसी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, इसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि यह व्यक्ति अपराधी प्रवृत्ति का है और कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इसके सरगना के बारे में पता लगाया जा रहा है कि ये अवैध हथियार कहां से लाता था.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP