बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jehanabad Crime News : पति का था किसी महिला से अवैध संबंध.. परेशान होकर पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम - ETV Bharat News

पति के अवैध संबंध से परेशान होकर जहानाबाद में महिला ने आत्महत्या की घटना को अंजाम दे दिया. महिला के मासूम बच्चे ने बताया कि पापा किसी दूसरी महिला से बात करते रहते थे. इस कारण मम्मी नाराज रहती थी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 28, 2023, 3:43 PM IST

जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में आत्महत्या का एक मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने पति के अवैध संबंध से परेशान होकर खौफनाक कदम उठा लिया. इसके बाद महिला का शव उसके घर से बरामद हुआ है. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के दक्षिणी दौलतपुर इलाके की है. मिल रही जानकारी के मुताबिक, पति का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध रिश्ता था. इस कारण महिला परेशान रहती थी.

ये भी पढ़ें :जहानाबादः मकान मालिक की प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने खायी जहर, मौत

बच्चों को स्कूल भेजकर उठाया खौफनाक कदम : जैसे ही परिजनों और आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई. उनलोगों ने तुरंत ही मामले की सूचना स्थानीय नगर थाना की पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. बताया जाता है कि बुधवार को महिला ने अपने बच्चों को स्कूल भेज दिया और उसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया है.

बेटे ने खोला राज : मृतका के मासूम बेटे ने बताया कि "पापा किसी महिला से हमेशा फोन पर बात करते थे. इसी बात को लेकर मम्मी अक्सर पापा से नाराज रहा करती थी. बुधवार की सुबह जब हम लोग स्कूल चले गए तब मम्मी ने आत्महत्या कर ली". इस घटना ने फिर से एक बार यह साबित कर दिया है कि अब मोबाइल के आने से बातें तो काफी हो रही हैं, लेकिन दिलों के बीच की दूरियां काफी बढ़ गई हैं.

मोबाइल बन रहा संवादहीनता की वजह :कहा जाता है कि मोबाइल के कारण ही लोगों के बीच उचित संवाद नहीं हो पा रहा है. व्यक्तिगत समस्याओं का जाल बढ़ रहा है और रिश्तों की बुनियाद कमजोर पड़ती जा रही है. सबसे बड़ी समस्या पति पत्नी के बीच विश्वास की कमी देखी जा रही. इस मामले में भी यही बात देखी गई. वैसे मामले की हकीकत का पता तो पुलिस की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details