जहानाबाद:जिले में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की तरफ से स्वच्छता अभियान चलाया गया. जहां संस्थान के कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल परिसर में साफ-सफाई कर पौधारोपण किया.
जहानाबाद: संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने सदर अस्पताल में चलाया सफाई अभियान - जहानाबाद सदर अस्पताल में सफाई अभियान
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के कार्यकर्ता मोतिलाल ने बताया कि इस स्वच्छता अभियान के दौरान अस्पताल परिसर की साफ-सफाई के अलावा पौधारोपण किया जा रहा है. ताकि आसपास का वातावरण शुद्ध रह सके.
सफाई को लेकर किया गया जागरूक
दरअसल, ये स्वच्छता अभियान चैरिटेबल फाउंडेशन के ही बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के 66वें के जन्मदिन पर चलाया गया है. जहां मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने साफ-सफाई को लेकर लोगों को जागरूक किया.
लोगों को दिया संदेश
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के कार्यकर्ता मोतिलाल ने बताया कि इस स्वच्छता अभियान के दौरान अस्पताल परिसर की साफ-सफाई के अलावा पौधारोपण किया जा रहा है. ताकि आसपास का वातावरण शुद्ध रह सके. साथ ही, लोगों को एक संदेश दिया जा सके कि स्वच्छ वातावरण और पर्यावरण से ही हम भी स्वस्थ रहेंगे.