बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में पुलिस और आर्मी जवान में झड़प, भीड़ के कारण हिरासत से भागा आरोपी

जहानाबाद में हाई वोल्टेज ड्रामा (high voltage drama in jehanabad) देखने को मिला. जहां नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने वाले आर्मी जवान और ट्रैफिक इंचार्ज में तीखी नोकझोंक हो गई. जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया लेकिन लोगों की भीड़ के कारण ऐसी स्थिति बनी कि नाटकीय अंदाज में आर्मी का जवान पुलिस की हिरासत से गया.

जहानाबाद में पुलिस और आर्मी जवान में झड़प
जहानाबाद में पुलिस और आर्मी जवान में झड़प

By

Published : May 2, 2022, 8:37 PM IST

जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में पुलिस और आर्मी जवान में झड़प(Clashes between police and army personnel in Jehanabad) हुई है. शहर के अति व्यस्ततम जगह अरवल मोड़ पर अवैध रूप से गाड़ी पार्किंग का विरोध करने पर आर्मी जवान और जहानाबाद ट्रैफिक इंचार्ज सुनील कुमार में तीखी नोकझोंक हो गई. इस दौरान लोगों की जबर्दस्त भीड़ लग गई. झड़प के बाद ट्रैफिक पुलिस ने आरोपी आर्मी जवान को हिरासत में लेकर अपने सरकारी वाहन पर बैठा लिया. जिसके बाद लोगों और आर्मी के जवान के साथ में एक महिला के विरोध करने पर ट्रैफिक पुलिस ने हिरासत में लिए गए आरोपी आर्मी जवान को सरकारी बोलेरो से निकालकर आराम से भीड़ से होकर लेकर चली गई. इस दौरान लोग लगातार विरोध करते रहे.

ये भी पढ़ें:सेना के जवान को जाम छलकाना पड़ा महंगा, पुलिस ने शराब पीते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

जहानाबाद में हाई वोल्टेज ड्रामा:यह हाई वोल्टेज ड्रामा अरवल मोड़ पर आधे घंटे तक चलते रहा लेकिन ट्रैफिक इंचार्ज के द्वारा अपने किसी वरीय पुलिस पदाधिकारी को इस बात की सूचना नहीं दी गई. मौजूद लोगों ने बताया कि आर्मी जवान के द्वारा नो पार्किंग जोन में अपनी गाड़ी को खड़ा करने के बाद ट्रैफिक इंचार्ज ने वहां से हटाने को कहा. इसी बात को लेकर दोनों में पहले बहस हुई और फिर नोकझोंर बढ़ गई.

ये भी पढ़ें: भोजपुरः साइड लेने के लिए हॉर्न बजाने पर बारात ने आर्मी जवान को पीटा, सदर अस्पताल में भर्ती

हिरासत से भागा आर्मी जवान:ट्रैफिक इंचार्ज के द्वारा उसे हिरासत में लिया गया और थाने ले जाने के लिए सरकारी बोलेरो में बैठाया गया था कि इसी बीच में उक्त आर्मी का जवान भीड़ में से निकल कर भाग गया और पुलिस देखते रह गई. इसके बाद सूचना स्थानीय नगर थाना प्रभारी को जैसे ही मिली वैसे ही घटनास्थल पर आकर मामले की जांच करने लगे. तब तक उक्त आरोपी आर्मी का जवान वहां से भाग चुका था. उसके बाद किसी तरह वहां जमा भीड़ को पुलिस के द्वारा हटाया गया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details