बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद के सिविल सर्जन ने डायरिया बीमारी की रोकथाम के लिए किया दवा वितरण की शुरुआत - स्वास्थ्य विभाग

सिविल सर्जन विजय कुमार ने बताया कि जिले में दो कार्यक्रम एक साथ आयोजित किये जा रहे है. पहला कार्यक्रम एक वर्ष से पांच वर्ष के बच्चों में होने वाले डायरिया और दूसरा कार्यक्रम एक वर्ष से 19 वर्ष तक के लोगो को कृमि से मुक्ति के लिए एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जायेगी, जो आशा कार्यकर्ता घर-घर जा कर वितरण करेंगी.

विजय कुमार
विजय कुमार

By

Published : Sep 16, 2020, 10:54 PM IST

जहानाबाद: जिले में बच्चों को होने वाले डायरिया और वर्म्स की रोक थाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से वर्म्स मुक्त पखवारा का आयोजन किया गया. इस पखवारा का उद्घाटन सिविल सर्जन विजय कुमार ने किया. इस पखवारा के उद्घाटन के बाद सिविल सर्जन ने बताया कि आज से जिले में दो कार्यक्रम एक साथ आयोजित किये जा रहे है.

'इस कार्यक्रम को सफल बनाने में करें सहयोग'
पहला कार्यक्रम एक वर्ष से पांच वर्ष के बच्चों में होने वाले डायरिया और दूसरा कार्यक्रम एक वर्ष से 19 वर्ष तक के लोगो को कृमि से मुक्ति के लिए एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जायेगी, जो आशा कार्यकर्ता घर-घर जा कर वितरण करेंगी. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे.

यह कार्यक्रम 16 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक चलाया जाएगा. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले वासियों से अपील की जाती है कि हमारे स्वास्थ्य कर्मी को इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें. विशेषकर झुग्गी झोपड़ियों में ईट भट्ठा पर इत्यादि मजदूर जो काम करते हैं.

‘साफ सफाई पर ध्यान देने के लिए किया जाएगा जागरूक’
उनके बच्चों को दवा अवश्य रूप से खिलाया जाए. हमारे स्वास्थ्य कर्मी घर घर जाकर बच्चों को दवा खिलाने का काम करेंगे. सिविल सर्जन ने बताया इस कार्यक्रम के तहत लोगों को साफ सफाई पर भी ध्यान देने के लिए जागरूक किया जाएगा. डायरिया नहीं पहले इसके लिए ओरालिस गोलियां लोगों के बीच बांटी जाएगी और बताया जाएगा उसका उपयोग कैसे करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details