बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: इंद्रधनुष अभियान के तहत ANM ने निकाली रैली, बच्चों को दिए गए टीके

सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि जो भी बच्चे टीके से वंचित रह गए, उन सबका टीकाकरण किया जाएगा.

indradhanush campaign
एएनएम की रैली

By

Published : Mar 2, 2020, 10:01 PM IST

जहानाबाद:जिले में नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों को प्रतिरक्षित करने के लिए इंद्रधनुष अभियान चलाया जा रहा है, जिसका चौथा चरण सोमवार से शुरू हो गया है. अभियान के तहत एएनएम की ओर से रैली भी निकाली गई. इसको सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

सीएस ने पिलाया ड्रॉप
ये रैली अरवल मोड़ होते हुए सदर अस्पताल पहुंची. जिसके बाद सदर अस्पताल में सिविल सर्जन ने फीता काट कर इंद्रधनुष कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन ने खुद वहां मौजूद छोटे बच्चों को ड्राप पिलाया.

देखें रिपोर्ट

'सभी बच्चों का होगा टीकाकरण'
सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि अभियान के तहत जिले के सभी बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि जो भी बच्चे टीके से वंचित रह गए, उन सबका टीकाकरण किया जाएगा. बता दें कि अभियान का अंतिम फेज सोमवार से शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details