बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद : बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने खाद्यान्न वितरण को लेकर की बैठक - विद्यानंद विकल

जहानाबाद में खाद्यान्न वितरण नए राशन कार्ड की स्थिति को लेकर बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने बैठक की.

खाद्यान्न वितरण के संबंध में समीक्षा बैठक
खाद्यान्न वितरण के संबंध में समीक्षा बैठक

By

Published : Jun 30, 2020, 2:24 PM IST

जहानाबाद:बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने लॉकडाउन के दौरान जिले में खाद्यान्न वितरण के संबंध में समीक्षा बैठक की. परिसदन में आयोजित बैठक में आपूर्ति विभाग से संबंधित अधिकारियों से कई जानकारियां ली गई. साथ ही संक्रमण अवधि में नए राशन कार्ड के निर्माण के लिए प्राप्त आवेदन और उसके खिलाफ निर्गत राशन कार्ड की स्थिति की जानकारी ली गई.

खाद्यान्न वितरण के संबंध में समीक्षा बैठक
इस संबंध में राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने कहा कि सभी आयोजकों को राशन कार्ड उपलब्ध हो यह सुनिश्चित कराया जाए. राशन कार्ड धारियों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए, ताकि उनके समक्ष किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं हो पाए. अध्यक्ष ने कोरोना वायरस संक्रमण की अवधि में डीलरों के खिलाफ की गई कार्रवाई के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की.

खाद्यान्न वितरण के संबंध में समीक्षा बैठक

अधिकारियों को दिए गए निर्देश
बता दें कि इस दौरान अधिकारियों की ओर से जिले में राशन कार्ड निर्माण और वितरण की स्थिति और खाद्य आपूर्ति से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी गई. इसके साथ ही अधिकारियों को कई दिश-निर्देश दिए गए. बैठक में खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने अनुसूचित जाति छात्रावास, अति पिछड़ा छात्रावास, अल्पसंख्यक छात्रावास और आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े हुए मुद्दों के विशेष चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details