बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबादः DM ऑफिस में मीटिंग के दौरान प्रत्याशी के बैग से ढाई लाख रुपये बरामद - lok sabha election 2019

निर्वाचन कार्यालय में मीटिंग के दौरान राजनीतिक विकल्प पार्टी के प्रत्याशी डॉ अरविंद के पास से बरामद कैश की जांच चल रही है.

डॉ अरविंद, प्रत्याशी

By

Published : May 3, 2019, 10:24 AM IST

जहानाबादः राजनीतिक विकल्प पार्टी के प्रत्याशी डॉ अरविंद के पास से करीब ढाई लाख रुपये कैश बरामद हुए. ये बरामदगी उस वक्त हुई जब वह डीएम के सभा कक्षा में एक चुनावी मीटिंग के दौरान बैठे हुए थे.

मीटिंग के दौरान हुई जब्ती
दरअसल, गुरूवार को निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रत्याशियों की बैठक बुलाई थी. जिसमें वह चुनाव और आचार संहिता के बारे में सभी को जानकारी दे रहे थे. साथ ही चुनाव चिन्ह का भी वितरण होना था. रावप के प्रत्याशी डॉ अरविंद भी बैठक में शामिल होने और निर्वाचन कार्यालय में चुनाव चिन्ह लेने पहुंचे थे.

नोटों की जांच करते अधिकारी और बयान देते मजिस्ट्रेट

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
इसी दौरान डीएम नवीन कुमार को गुप्त सूचना मिली की डॉ अरविंद के बैग में बहुत सारा कैश है. इस सूचना के आधार पर डीएम ने कार्रवाई की और डॉ अरविंद के बैग से लगभग ढाई लाख रुपये बरामद किए गए.

मजिस्ट्रेट ने बताया
इस संबंध में मजिस्ट्रेट ने बताया कि रुपये को जब्त कर लिया गया है, जिसे नगर थाना में जमा किया जाएगा. वहीं, प्रत्याशी का कहना है कि चुनाव के समय बहुत खर्च होता है इसलिए वे कैश लेकर चल रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details