बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar 10th Result 2023: जहानाबाद में जनरल स्टोर चलाने वाले के बेटे को मिला छठा स्थान - jehanabad veda sixth rank in matric

बिहार बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. वैसे तो सिमुलतला को टॉपर्स की फैक्ट्री कहा जाता है, लेकिन इससे इतर भी कई छात्रों ने टॉप 10 में जगह बनायी है. इन्हीं टॉपरों में है जहानाबाद का वेदा. पूरे बिहार में 6ठी रैंक मिली है. पढ़ें पूरी खबर.

bihar 10th Result 2023
bihar 10th Result 2023

By

Published : Mar 31, 2023, 4:59 PM IST

जहानाबाद: प्रतिभा किसी का मोहताज नहीं होता, यह कहावत मैट्रिक का रिजल्ट आने के बाद सच साबित हो रहा है. बिहार के जहानाबाद जिले के हुलासगंज बाजार में जनरल स्टोर चलाने वाले का बेटा वेदा मैट्रिक की परीक्षा में पूरे बिहार में 6 ठीं रैंक (jehanabad veda sixth rank in matric) लाकर जिले एवं परिवार का नाम रोशन किया है. वेद की इस उपलब्धि से ना सिर्फ उसके घरवाले बल्कि आस पास के लोग भी काफी खुश हैं. आस पास के लोग बधाई देने पहुंच रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Bihar 10th Result 2023: बेतिया की भावना को पूरे बिहार में तीसरा स्थान, किसान पिता का नाम किया रोशन

480 मार्क्स मिलेः हुलासगंज प्रखंड क्षेत्र के हुलासगंज बाजार स्थित वाचस्पति के घर खुशी का माहौल है. हो भी क्यों ना, मामूली पढ़ाई लिखाई और किराना दुकान चला रहे एक शख्स का बेटा मैट्रिक की परीक्षा में टॉपर की सूची में आया है. शुक्रवार को जारी मैट्रिक परीक्षा के परिणाम में टॉप छात्रों की लिस्ट में छठे नंबर पर जहानाबाद जिले के हुलासगंज बाजार के रहने वाले वेदा का नाम है. शुरू से पढ़ाई लिखाई में अव्वल रहने वाले वेदा ने मैट्रिक की परीक्षा में अपना लोहा मनवाया है. 500 नंबर की परीक्षा में वेद को 480 मार्क्स मिले हैं.

मुंह मीठा कर दी बधाईः वेद के परिजन ने बताया कि अभाव के कारण गांव के ही उच्च विद्यालय हुलासगंज में पढ़ाई की. वेदा की पढ़ाई ग्रामीण इलाके में भले ही हुई है लेकिन सपने छोटे नहीं है. वेदा आईआईटी क्रैक करना चाहता है. इसके लिए वह जी तोड़ मेहनत करने की तैयारी कर रहा है. बहरहाल, वेदा की इस उपलब्धि से ना सिर्फ उसके घरवाले बल्कि आस पास के लोग भी काफी खुश हैं. कुछ लोग मिठाई खिला रहे हैं तो कई उनके परिजन से मिठाई की डिमांड कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details