जहानाबाद:19 जनवरी को बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को लेकर जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने घोसी अंचल में जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मानव श्रृंखला में लगभग 6 लाख लोगों के इकठ्ठा होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
जहानाबाद: मानव श्रृंखला को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान - jal jivan hariyali
बिहार सरकार की तरफ से 19 जनवरी को राज्य भर में मानव श्रृंखला को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन जा रहा है. इसी सिलसिले में यहां के घोसी हाई स्कूल के मैदान में भी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी.
लोगों से किया आग्रह
सभा को संबोधित करते हुए जिला के पदाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि इस इलाके के लोगों ने दहेज उन्मूलन, शराबबंदी, जनजीवन हरियाली जैसी विषयों को अपनाया है. यहां के लोग खुद जागृत हुए हैं और दूसरों को भी जागृत किया है. सभा में पहुंचे सभी लोगों से डीएम ने आग्रह करते हुए कहा कि वो मानव श्रृंखला में जरूर शामिल हों.
19 जनवरी बनाई जा रही है मानव श्रृंखला
बता दें कि बिहार सरकार की तरफ से 19 जनवरी को राज्य भर में मानव श्रृंखला को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन जा रहा है. इस क्रम में हाई स्कूल के मैदान में भी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी.