जहानाबाद: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. लॉकडाउन के दूसरे दिन मंगलवार को जिले के कई इलाकों में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान मास्क नहीं पहनने और बेवजह सड़कों पर निकलने वालों को प्रशासन ने सबक सिखाया.
जहानाबाद: लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए सख्त हुआ प्रशासन - Zonal officer Sanjay Ambast
अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता कुमारी, एसडीपीओ अशोक कुमार पांडे, अंचलाधिकारी संजय अंबास्ट ने शहर के काको मोड़ और अरवल मोड़ पर बेवजह घूमने वाले और मास्क नहीं पहनने वाले दर्जनों लोगों पर जुर्माना लगाया.
दुकानें भी हुई सील
अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता कुमारी, एसडीपीओ अशोक कुमार पांडे, अंचलाधिकारी संजय अंबास्ट ने शहर के काको मोड़ और अरवल मोड़ पर बेवजह घूमने वाले और मास्क नहीं पहनने वाले दर्जनों लोगों पर जुर्माना लगाया. साथ ही करीब आधा दर्जन वाहनों को भी जब्त किया है. इस दौरान कई दुकानें भी सील कर दी गई.
वाहन किए गए जब्त
मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते खतरे के लेकर जिले में पांच दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. इसी दरम्यान लोगों को मास्क पहनने और बिना जरूरी काम के बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही है. नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया गया और उनके वाहनों को जब्त कर लिया गया है.