जहानाबाद:जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के जहानाबाद-घोसी पथ के बैरागीबाग गांव का है. जहां अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. जिसकी वजह से ऑटो सवार एक यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.
जहानाबाद: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, 2 की हालत गंभीर - नगर थाना पुलिस
जहानाबाद के नगर थाना क्षेत्र के जहानाबाद-घोसी मार्ग के बैरागीबाग गांव के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं, दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.
सड़क हादसे में युवक की मौत
वहीं, इस घटना के बाद आनन-फानन में ग्रामीणों की ओर से घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायलों की गंभीर स्थिती को देखते हुए बेहतर इलाज के लिये उन्हे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस सम्बंध में ग्रामीणों ने बताया कि घोसी के तरफ से आ रही ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गये और ऑटो पर सवार एक यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
2 की हालत गंभीर
मृतक की पहचान परशबीघा थाना के धनाडीहरी गांव निवासी बालमुकुंद पासवान के रुप में हुई है. जबकि दोनों घायल जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले बताये जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है.