जहानाबाद: जिले में एक कलयुगी पिता ने अपने 2 साल के बच्चे को पीट-पीट कर मार डाला. मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, गांव में ये घटना चर्चा का विषय बना हुआ है.
जहानाबाद: कलयुगी पिता ने अपने 2 साल के बच्चे को पटक कर मार डाला - जहानाबाद पुलिस
जहानाबाद के घोसी थाना अंतर्गत साहोबिगहा गांव में एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद में अपने 2 साल बेटे को जमीन पर पटक कर मार डाला है. मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
मामला जिले के घोसी थाना अंतर्गत साहोबिगहा गांव का है. घटना के संबंध में बच्चे के चाचा ने बताया कि उसके भाई और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था. इस दौरान गुस्से में भाई अपने दो साल के बच्चे को जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. उसके बाद वो वहां से फरार हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में घोसी थाना के चौकीदार काली प्रसाद ने बताया कि सूचना मिला है कि एक व्यक्ति घरेलू विवाद में अपने 2 साल बेटे को जमीन पर पटक कर मार डाला है. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.