बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: गौशाला में लगी आग, 9 मवेशी बुरी तरह झुलसे - टेलीफोन एक्सचेंज

जहानाबाद में एक गौशाला में भीषण आग लग गई. जिसकी वजह से गौशाल में 9 पशु बुरी तरह झुलस गए. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गौशाला में लगी आग
गौशाला में लगी आग

By

Published : Jun 30, 2020, 6:49 PM IST

जहानाबाद:जिला मुख्यालय स्थित नगर थाना क्षेत्र के निजामुद्दीन पुर टेलीफोन एक्सचेंज के पास गौशाला में भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह से 9 मवेशी झुलस गए. जिसमें 5 गाय पूरी तरह से झुलस गई है. सभी का इलाज पशु चिकित्सा दल और निजी पशु चिकित्सा से कराया जा रहा है.

गौशाला में लगी आग
घटना के संबंध में पशुपालक तरुण कुमार ने बताया कि बीती रात गौशाला से धुआं उठने लगा. आस-पास के लोगों ने पहुंचकर देखा कि आग लगी हुई है. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग बुझाने के बाद गायों को दूसरे स्थान पर लाकर उनका इलाज करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रात को गाय को खिला-पिलाकर देर रात में गौशाला में बांध दिया था. इसके बाद मच्छर से मवेशियों को राहत दिलाने के लिए गौशाला में धुआं किया गया था. आशंका जताई जा रही है कि शायद इसी वजह से आग लग गई.

पशुओं का किया जा रहा इलाज
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है कि आखिर आग कैसे लगी. नगर थाने पुलिस ने कहा फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल घायल पशुओं का इलाज करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details