जहानाबाद: जिले के काको थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में विषैली बिरनी (हड्डा) काटने से 50 साल की महिला की मौत हो गई. मृतक महिला का नाम वैदेही देवी बताया जाता है. महिला के परिवार वालों ने बताया कि वह अपने छत पर साड़ी फैलने गई तब ही विषैला बिरनी ने आकर काट लिया.
जहानाबाद: विषैली बिरनी के काटने से 50 साल की अधेड़ महिला की मौत - jehanabad
लॉकडाउन के कारण महिला के बेटे की अप्रैल के महीने में शादी नहीं हो सकी. ऊपर से मौत की घटना ने परिवार को सकते में डाल दिया है.
ghghghgh
बिरनी काटने के बाद महिला के शरीर में जलन होने लगी. जिसके बाद वो तड़पने लगी. आनन-फानन में परिजन महिला को लेकर जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचे. जहां महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों के मुताबिक महिला के बेटे की शादी होने वाली थी.
डॉक्टर ने बताया कि महिला की मौत रास्ते में ही हो गई थी. बुजुर्ग इसे कलयुग का प्रभाव भी बता रहे हैं. जिस महिला की मौत हुई है वह अपने पीछे 2 बेटे छोड़ गई है. परिजनों में इस वक्त मातम का माहौल है.
Last Updated : May 19, 2020, 8:03 PM IST