बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: विषैली बिरनी के काटने से 50 साल की अधेड़ महिला की मौत - jehanabad

लॉकडाउन के कारण महिला के बेटे की अप्रैल के महीने में शादी नहीं हो सकी. ऊपर से मौत की घटना ने परिवार को सकते में डाल दिया है.

ghghghgh
ghghghgh

By

Published : May 15, 2020, 6:13 PM IST

Updated : May 19, 2020, 8:03 PM IST

जहानाबाद: जिले के काको थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में विषैली बिरनी (हड्डा) काटने से 50 साल की महिला की मौत हो गई. मृतक महिला का नाम वैदेही देवी बताया जाता है. महिला के परिवार वालों ने बताया कि वह अपने छत पर साड़ी फैलने गई तब ही विषैला बिरनी ने आकर काट लिया.

बिरनी काटने के बाद महिला के शरीर में जलन होने लगी. जिसके बाद वो तड़पने लगी. आनन-फानन में परिजन महिला को लेकर जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचे. जहां महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों के मुताबिक महिला के बेटे की शादी होने वाली थी.

पेश है रिपोर्ट

डॉक्टर ने बताया कि महिला की मौत रास्ते में ही हो गई थी. बुजुर्ग इसे कलयुग का प्रभाव भी बता रहे हैं. जिस महिला की मौत हुई है वह अपने पीछे 2 बेटे छोड़ गई है. परिजनों में इस वक्त मातम का माहौल है.

Last Updated : May 19, 2020, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details