बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में 11 महिला समेत 21 लोग गिरफ्तार, शराब पीने और बेचने का आरोप

जहानाबाद में शराब बेचने और पीने के आरोप में कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया (Police Arrest Drunkman In Jehanabad) गया है. पुलिस ने बताया कि इनमें कुल 11 लोग शराब बेचने का काम करते हैं और 10 लोग पीते हैं. इसी जुर्म में इन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

जहानाबाद में शराब के आरोप में 21 लोग को गिरफ्तार
जहानाबाद में शराब के आरोप में 21 लोग को गिरफ्तार

By

Published : Jan 8, 2023, 2:18 PM IST

जहानाबाद:बिहार में शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. इसी कड़ी में ताजा मामले के अनुसार जहानाबाद जिले में कुल 21 लोगों को शराब के कारोबार और पियक्कड़ों को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया (21 People Arrest in Jehanabad) है. नगर थाना क्षेत्र मेंएकसाथ कई गांवों में छापेमारी अभियान चलाकर विभाग ने शराबियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले पर उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि नित्यानंद प्रसाद ने बताया कि इन लोगों में 11 शराब कारोबारी हैं. इनके साथ 10 शराब पीने वाले लोग गिरफ्तार हुए हैं. जिसमें कुल 11 महिलाएं शराब कारोबारी भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें -बिहार में जहरीली शराब से 19 लोगों की मौत! सरकार की थ्योरी पर उठ रहे सवाल

शराबियों और तस्करों की गिरफ्तारी: जहानाबाद में उत्पाद विभाग ने शराब कारोबारियों और पीने वालों को छापेमारी करने के बाद गिरफ्तार किया है. इस छापेमारी के बाद उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद प्रसाद ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जाती है. जिसमें जिले के कई गांवों में छापेमारी की गई. इसी क्रम में बीते रात उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गई. जिसके बाद विभागीय कर्मियों ने छापेमारी की. जिसमें जिले भर से कुल 21 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

उत्पाद विभाग की कार्रवाई: उत्पाद विभाग ने अधिकारियों ने इन शराब कारोबारी और पियक्कड़ों की गिरफ्तारी के बाद कई लीटर देसी शराब बरामद की गई है. इसके साथ ही कुल 800 लीटर जावा और महुआ पकड़ने के बाद नष्ट कर दिया गया है. इन सभी गिरफ्तार हुए लोगों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय भेजा जाएगा. इधर उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जहानाबाद उत्पाद विभाग के द्वारा यह अभियान लगातार जिले में चलाया जा रहा है. जिसमें कई लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराया गया है.

"बिहार सरकार के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करते हुए कई गांवों में छापेमारी की. जिसमें कुल 21 लोगों की गिरफ्तारी हुई हैं"- नित्यानंद प्रसाद, अधीक्षक, उत्पाद विभाग

यह भी पढ़ें -भागलपुर संदिग्ध मौत मामला: अस्पताल में इलाजरत अभिषेक ने माना- 'मृतक मिथुन के साथ पी थी शराब'

ABOUT THE AUTHOR

...view details