बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: बारात जा रहे जीजा-साले की सड़क हादसे में मौत - सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत

एक बारात में शामिल होने जा रहे जीजा-साले की सड़क हादसे (ROAD ACCIDENT) में मौत हो गई. इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

raw
raw

By

Published : May 28, 2021, 11:34 AM IST

जहानाबाद: जिले के घोसी थाना क्षेत्र के हुलासगंज धमापुर सड़क पर गोडसर गांव के समीप सड़क दुर्घटना (ROAD ACCIDENT) में जीजा-साले की मौत हो गई. मृतकों में थाना बीघा गांव का शिवकुमार और वीरपुर गांव का प्रकाश कुमार शामिल है. बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति रिश्ते में जीजा-साला थे.

दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर थाना बीघा शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. गोडसर के समीप किसी स्कॉर्पियो ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें-मधुबनीः तूफान में बाइक निकले थे तीन लोग, पुल से टकराने के कारण गई एक की जान

घटनास्थल पर ही हो गयी थी मौत
हादसे में दोनों सड़क के किनारे गिर पड़े और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना घोसी थाने को दी गई. पुलिस ने पहुंचकर शव अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: सड़क हादसे में बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सरकार से मुआवजे की मांग
बताया जाता है कि साला मोटरसाइकिल चला रहा था. जीजा उसके पीछे बैठा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ. घोसी पंचायत की मुखिया नीलम देवी ने मृतक के परिजनों को सरकार से अनुदान राशि देने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details