जमुईःएक बार फिर जिले में बेखौफ अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. जहांचंद्रदीप थाना क्षेत्र ( chandradeep police station ) के एक युवक की गला रेतकर हत्या ( Youth Murder In Jamui ) कर दी गई. पुलसि मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें -पटना में अपराधियों ने घेरकर दो कार सवारों को गोलियों से भून डाला
जानकारी के मुताबिक, सापों गांव निवासी विजेन्द्र यादव के 22 वर्षीय पुत्र विक्की यादव को बीती रात लगभग 9 बजे किसी ने मोबाइल पर कॉल करके बुलाया. उसके बाद छतयैनी सापों पथ से कूछ दूरी पर बहियार में ले जाकर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलसि को दी. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है. वहीं घटना के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है.