जमुई:बिहार के जमुई में दो पक्षों के बीच जमकर (Clash between two parties in Jamui) मारपीट का मामला सामने आया है. गोलीबारी में युवक के गर्दन में गोली लगने से घायल हो गया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना चंद्रदीप थाना क्षेत्र के धनामा गांव की है. मारपीट और पथराव में कई लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है. घायल युवक के परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए अलीगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहा डॉक्टर प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
Jamui Firing: डीजे पर फरमाइशी गाना बजाने को लेकर विवाद और झड़प, गोली लगने से एक युवक घायल - जमुई में फायरिंग
Jamui Crime News जमुई में होली पर्व को लेकर डीजे बजाने के विवाद में एक युवक घायल हो गया. डीजे बजाने को लेकर जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के धनामा गांव में गोलीबारी हुई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घायल युवक के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है. इलाज के लिए अलीगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...
युवक को गर्दन में लगी गोली: दरअसल धनामा गांव में होली को लेकर एक पक्ष के युवकों के द्वारा डीजे पर होली का गाना बजाया जा रहा था. तभी दूसरे पक्ष के युवकों ने डीजे पर दूसरा गाना बजाने की बात कह रहा था. दूसरे पक्ष के युवक के फरमाइशी गाना नहीं बजाने के कारण दोनों तरफ से जमकर मारपीट और एक पत्थर चलने लगे. इसी क्रम में एक पक्ष के किसी युवक के द्वारा गोली चला दी गई. जिससे एक युवक के गर्दन के पास गोली लग गई. घायल युवक का नाम सुरज रविदास है.
"होली में गाना बजाने को लेकर मारपीट के दौरान गर्दन में गोली लगी है.जमुई सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है."-सुरज रविदास, घायल
"डीजे पर फरमाइशी गाना बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट और गोली चलने की सूचना है. एक युवक को गोली लगी है. डॉक्टर प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है."-अब्दुल हलीम, चंद्रदीप थानाध्यक्ष