बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वज्रपात की चपेट में आने से युवक की मौत, पोल में लगा रहा था बिजली का तार

जिले में बिजली ठीक करने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. वज्रपात से घायल युवक की बेहतर इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में ही मौत हो गई. मामला चानन थाना अंतर्गत गुण सागर गांव का है.

Jamui
Jamui

By

Published : Jul 1, 2020, 1:30 PM IST

जमुई: लखीसराय सीमा रेखा के गुणसागर गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना जिले के चानन थाना अंतर्गत गुण सागर गांव की है. जहां, युवक अपने घर के पास पोल में बिजली का तार लगा रहा था.

पोल में बिजली का तार फंसाने के दौरान हुआ हादसा
बताया जाता है कि लखीसराय जिले के चानन थाना अंतर्गत गुण सागर गांव निवासी परिस बिंद का 32 वर्षीय पुत्र चिंटू बिंद अपने घर के पास पोल में बिजली का तार लगा रहा था. तभी अचानक तेज वर्षा के साथ वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आकर युवक अचानक गिर पड़ा.

वहीं, पास खड़े लोगों को लगा कि युवक को करंट लग गया, जिसे उठाकर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए लखीसराय जिले के अस्पताल ले जाया गया. जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

इंद्रवज एप्लिकेशन का जिलेवासी नहीं कर पा रहे उपयोग
लगातार कुछ दिनों से हो रही वर्षा के कारण वज्रपात की चपेट में आने से अब तक जिले में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, इसी बचाव को लेकर जिला प्रशासन सहित राज्य सरकार ने एक इंद्रवज ऐप लांच किया है, जो वज्रपात होने के कुछ मिनट पहले ही अलार्म के जरिए संकेत देता है. लेकिन अब भी इसका इस्तेमाल जिलेवासी नहीं कर पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details