जमुईः जिले में करंट का कहर देखने को मिला. घटना खैरा प्रखंड के अमारी गांव की है. यहां करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मारी गांव निवासी मोहन यादव के 28 वर्षीय बेटे शंभू कुमार के रूप में की गई है.
खेत में पानी पटवन करने गए युवक की करंट की चपेट में आने से मौत - अमारी गांव
युवक शंभू कुमार की करंट की चपेट में आने से इलाज के दौरान मौत हो गई. चिकित्सक के देर से पहुंचने पर परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया.
बुरी तरह झुलसा युवक
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह शंभू कुमार अपने खेत में मोटर से पानी पटवन करने गया था. शंभू कुमार जैसै ही मोटर लगाने के लिए बिजली की तार को लगाया वह जोरदार करंट की चपेट में आ गया. घटना में युवक बुरी तरह झुलस गया. पास के खेत में काम कर रहे लोगों का शोर सुनकर ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए.
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
युवक को आनन फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शंभू कुमार के परिजन चिकित्सक के ओपीडी से इमरजेंसी वार्ड में देर से पहुंचने से आक्रोशित हो गए. मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.