जमुई:चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना अंतर्गत इको पार्क स्थित नर्सरी के पास एक अनियंत्रित कार की ठोकर से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
देवघर से आ रही थी कार
मिली जानकारी के अनुसार देवघर की ओर से आ रही एक कार इको पार्क स्थित नर्सरी के पास अनियंत्रित होकर माधोपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार लोगों से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक को समझते हुए कार करीब 50 फीट तक सड़क पर रगड़ती चली गई.
कार सवार मौके से फरार
इस दुर्घटना में बाइक सवार माधवपुर गंगटी निवासी अमित कुमार पासवान 18 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा बाइक सवार रवीश पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया. कार सवार दो लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए. कार सवार लोग मौके से घायल अवस्था में ही भाग निकले.
मुआवजा की मांग
कार नावाडीह सिल्फरी के एक व्यक्ति का बताया जाता है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मृतक के शव के साथ स्वजनों ने मुआवजा और कार मालिक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है. सड़क जाम में सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं.