जमुई:बिहार के जमुई में एक युवक का शव बरामद(Youth Dead Body Found In Jamui) हुआ. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जब सुबह बाहर घूमने निकले तब बगीचे में शव पर नजर पड़ी. शव की जानकारी मिलते ही मृतक का छोटा भाई घटनास्थल पर पहुंचा और पुलिस को इस बात की सूचना दी. मृतक के भाई के अनुसार रात में फोन कर भाई को बाहर बुलाया. देर रात तक वह घर नहीं लौटा, लेकिन सुबह में जानकारी मिली कि उसका शव बगीचे में पड़ा हुआ है. वहां जाकर देखा कि मृतक के गले में रस्सी बांधा हुआ है. सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-जमुई में मिली युवक की सिर कटी लाश, कत्ल के बाद शव को बहियार में फेंका
भाई की हत्या का आरोप: मृतक के छोटे भाई ने बताया कि पिछले साल से हमारे बड़े भाई का गांव की एक महिला के साथ अवैध संबंध था. उसने आरोप लगाया कि उसी महिला ने हमारे भाई की हत्या करवा दी है. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि महिला अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताई जा रही है. मृतक युवक की पहचान फुलवरीया कोड़ासी गांव निवासी विपिन कुमार (पिता दिनेश कोड़ा) के रूप में हुई है.
महिला की गिरफ्तारी की तैयारी: इधर, थानाध्यक्ष विजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शुक्वार की सुबह में फुलवरीया कोडासी गांव में एक लाश मिली है. जिसकी छानबीन जारी है. मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि किसी ग्रामीण महिला ने ही उसकी हत्या करवाई है. इसकी भी छानबीन में लगे हुए हैं. उसके भाई के मुताबिक गुरुवार की रात में घर से बुलाकर बाहर लेकर गया था. उसके बाद अपराधियों ने गले में रस्सी बांधकर हत्या करने के बाद शव को बगीचे में फेक दिया.
" पिछले साल से हमारे बड़े भाई का गांव की एक महिला के साथ अवैध संबंध था. वहीं गुरुवार की रात में कुछ लोगों ने उसे घर से बुलाकर बाहर गया. उसके बाद अपराधियों ने गले में रस्सी बांधकर हत्या करने के बाद शव को बगीचे में फेंक दिया".- मृतक का भाई