जमुई:बिहार केजमुई में एक युवक का शव बरामद किया गया है. शव के पास से युवक की मोटरसाइकिल भी मिली है. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई. मृतक युवक की पहचान बांका जिले के भीतिया बेला बथान का रहने वाला भीमलाल हेंब्रम के रूप में की गई.
जमुई में शव बरामद:मिली जानकारी के अनुसार युवक सोहराय पर्व का निमंत्रण देने अपने ससुराल जा रहा था. लेकिन इसके बाद रास्ते में ही उसका शव बरामद किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना को लेकर सड़क हादसे की आशंका जताई है. वहीं मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
परिजन का बयान: मृतक भीमलाल हेमब्रम के साला बाबूलाल मरांडी ने बताया कि "हमारे बहनोई भीम लाल हेमब्रम, खिजुरिया से अस्ता गांव आ रहे थे. उन्होंने फोन पर कहा था कि हम आ रहे हैं, लेकिन वो नहीं पहुंचे. सुबह जब लोग जागे तो देखा झाझा बोड़वा मुख्य मार्ग से नीचे गड्ढे नुमा खेत में बाइक और एक व्यक्ति का शव पड़ा है."
सड़क हादसे में मौत की आशंका: इधर घटना को लेकर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, झाझा थानाध्यक्ष राजेश शरण के साथ सब इंस्पैक्टर सुबोध कुमार घटनास्थल पहुंचे. मामले की छानबीन करते हुए एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि "सड़क हादसे में मौत होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि इसके बावजूद पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है."
पढ़ें:रोहतास से आया हिट एंड रन का मामला, सड़क पार करने के दौरान शख्स को बेकाबू ट्रक ने रौंदा