बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः आपसी रंजिश में युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या - jamui police

मजदूर को पिटता देख बीच-बचाव करने गए विपिन को पड़ोसी गिरजा यादव ने पकड़ लिया और उसे घसीटते हुए खेत में ले गया. जब तक ग्रामीण उसे छुड़ाने के लिए पहुंचते तब-तक नशे में धुत्त आरोपियों ने धारदार हथियार से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी.

Young man strangled to death
युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

By

Published : Dec 9, 2019, 11:43 PM IST

जमुईः जिले में आपसी रंजिश को लेकर हुए विवाद में एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक का नाम विपिन यादव है. वह सिंकदरा थाना क्षेत्र के ऋषिडीह गांव का रहने वाला था.

बीच रास्ते में मजदूर की पिटाई
मृतक के बड़े भाई बबलू यादव ने बताया कि विपिन अपना मकान बनवा रहा था. मकान बनाने के लिए जमीन की खुदाई का काम गांव का ही गोबर्धन मांझी कर रहा था. मजदूरी कर गोबर्धन शाम को वापस घर लौट रहा था. घर जाते समय बीच रास्ते में पड़ोसी बीरु यादव और बलंवत यादव ने उसे रोककर विपिन के घर काम करने से मना करने लगा. जब मजदूर ने इसका विरोध किया तो नशे में धुत लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी.

आपसी रंजिश में युवक की गला रेतकर हत्या

ये भी पढ़ें-सारणः छुट्टी पर घर आए एटीएस जवान की सड़क हादसे में मौत, साजिश के तहत हत्या की आशंका

बीच-बचाव के दौरान हुई हत्या
मजदूर को पिटता देख बीच-बचाव करने गए विपिन को पड़ोसी गिरजा यादव ने पकड़ लिया और उसे घसीटते हुए खेत में ले गया. जब तक ग्रामीण उसे छुड़ाने के लिए पहुंचते तब-तक नशे में धुत्त आरोपियों ने धारदार हथियार से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी.

घर बनवाने गांव आया था युवक
मृतक के चाचा सुरेश यादव ने बताया कि विपिन से उनलोगों का कोई विवाद नहीं था. मृतक बंगाल के बैडी इलाके में अपने परिवार के साथ रहकर काम करता था. वह घर बनवाने के लिए गांव आया हुआ था. मामले को लेकर बीरू यादव, मनोज यादव, राजकुमार यादव, पवन यादव, सुबो यादव, अशोक यादव, राबो यादव, बालमन यादव, प्रभु यादव सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ नजदीकी थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details