जमुई: जिले के रेलवे स्टेशन में टाटा दानापुर सुपर एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ते समय एक युवक का पैर फिसल गया. जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं, घायल की पहचान झाझा प्रखंड के बरमसिया पंचायत अंतर्गत गांव निवासी दिनेश कुमार के रूप में हुई है.
जमुई: ट्रेन पर चढ़ते समय युवक का फिसला पैर, गंभीर रूप से घायल - बरमसिया पंचायत
जमुई में टाटा-दानापुर सुपर एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ते समय युवक का पैर फिसल गया. जिसके बाद आरपीएफ की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसला पैर
बताया जा रहा है कि सुबह में दिनेश कुमार जमुई रेलवे स्टेशन पर टाटा दानापुर सुपर एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन से गिर गया. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया. वहीं, ट्रेन में मौजूद लखीसराय जिले के गणेश पंडित जो मुख्यालय की ओर मजदूरी करने आ रहा था. वह आरपीएफ की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया.
डॉक्टरों ने पीएमसीएच किया रेफर
डॉ. मनीषी अनंत ने बताया कि युवक के सिर में चोट लगने से खून काफी बह गया है. जिसके चलते उसकी स्थिति गंभीर है. उन्होंने बताया कि घायल का प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.