जमुई:जिले केसोनो थाना क्षेत्र के लोहा पंचायत स्थित भलगुहा गांव में वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई. इस घटना में मृतक युवक की पहचान भलगुहा गांव निवासी 35 वर्षीय कालेश्वर मुर्मू के रूप में की गई है.
जमुई: वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत - जमुई समाचार
बिहार में वज्रपात से मरने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. वहीं जिले में बुधवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक और युवक की मौत हो गई. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
युवक की मौत
इस घटना के संबंध में पंचायत के सरपंच विश्व विजय सिंह ने बताया कि भलगुहा गांव निवासी कालेश्वर मुर्मू बुधवार दोपहर अपने घर के समीप धान खेत में निकोनी कर रहा था. इसी बीच बूंदाबांदी के दौरान हुए वज्रपात में वह बुरी तरह झुलस गया.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इस घटना के बाद घायल युवक को आनन-फानन में सोनो स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं देर शाम मृतक के परिजन शव के साथ सोनो थाने पहुंचे, जहां आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.