जमुई (झाझा):नारगंजो सिमुलतला जंगल के बीचों-बीच स्थित घोरपाड़न हाॅल्ट से महज कुछ किलोमीटर दूर मुख्य रेलखंड के पोल संख्या 358/14 के पास युवती का शव मिला है. रेलवे पटरी किनारे लगभग 36 वर्षीय एक युवती की अर्द्धनग्न अवस्था में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
स्थानीय लोगों ने दी सूचना
रविवार की सुबह कुछ लोगों ने रेलवे पटरी के किनारे एक महिला का शव अर्द्धनग्न स्थिति में देखा. जिसके बाद ग्रामीणों ने तुंरत इस बात की जानकारी झाझा थाना को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सिद्वेश्वर पासवान, एसआई विजय कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
घटनास्थल पर पुलिस ने जांच की. ताकि शव की पहचान हो सके. लेकिन किसी भी प्रकार का कोई संबंधित सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आस-पास शव की पहचान से संबंधित जांच की गयी. लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी.
हत्या की आशंका
थानाध्यक्ष ने कहा कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता कि मृतका भिखारी थी. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं घटनास्थल से दूर आस-पास के रहने वाले ने हत्या की आशंका जतायी है. उनका कहना है कि हत्या करने के बाद शव को किसी ने रेलवे पटरी के किनारे फेंक दिया है.