जमुई में सांप काटने के बाद झाड़-फूंक जमुई:अंधविश्वास के चक्कर में कई लोग अपनी जान गवा बैठते हैं. सांप काटने के कई मामलों में लोग अस्पताल ना जाकर झाड़ फूंक के चक्कर में पड़ जाते हैं. ऐसा ही एक और मामला जमुई से सामने आया है, गनीमत रही कि महिला की जान बच गई.
पढ़ें- अंधविश्वास को बढ़ावा: जमुई सदर अस्पताल में भर्ती मरीज का तांत्रिक से करवाया झाड़-फूंक
जमुई में सांप काटने के बाद झाड़-फूंक:दरअसल दो दिन पूर्व सोमवार को जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाटांड़ गांव में घरेलू काम के दौरान बेलाटांड़ निवासी छोटंकी यादव की पत्नी सुनीता देवी को कोबरा सांप ने डंस लिया. महिला की स्थिति बिगड़ने लगी. तभी परिजनों द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया.
बिगड़ी महिला की हालत: परिजनों ने महिला को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती नहीं कराया बल्कि अस्पताल परिसर में ही गांव से तांत्रिक बुलाकर दो घंटे तक झाड़-फूंक की गई. जिसे देखने के लिए अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ जुट गई. झाड़-फूंक की इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद जब महिला की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ तो परिजनों द्वारा अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उसे भर्ती कराया गया.
गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर: प्रारंभिक इलाज के बाद महिला की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. दरअसल झाड़-फूंक के इस हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो किसी ने मोबाइल से बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
अस्पताल प्रबंधक ने की ये अपील:वहीं इसको लेकर सदर अस्पताल के प्रबंधक रमेश पांडेय ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि एक महिला को सांप ने काट लिया था. जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया था लेकिन इलाज से पहले परिसर में ही तांत्रिक को बुलाकर उनके परिजनों द्वारा घंटों झाड़ फूंक कराया गया.
"इलाज में देरी के कारण महिला की हालत बिगड़ गई. मेरी लोगों से अपील है कि अंधविश्वास में ना पड़े. ऐसे मामलों में जल्द जल्द इलाज कराने की जरूरत होती है."-रमेश पांडेय,प्रबंधक, सदर अस्पताल