बिहार

bihar

Jamui News: मोबाइल चार्ज करने गई महिला को लगा करंट, मौके पर ही मौत

By

Published : May 10, 2023, 8:47 AM IST

बिहार के जमुई में एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई है. महिला अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए लगा रही थी उसी दौरान वो करंट की चपेट में आ गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में महिला की करंट लगने से मौत
जमुई में महिला की करंट लगने से मौत

जमुई: बिहार के जमुई के चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियताडीह पंचायत के मोहबदिया गांव में मोबाइल चार्ज लगाने के दौरान करंटलगने से एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. मृतका की पहचान चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहबदिया गांव निवासी टेनी पूजहर की पत्नी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि टेनी पुजहर की पत्नी दुलारी पुजहर घर में मोबाइल चार्ज के लिए लगा रही थी. इसी दौरान वो करंट की चपेट में आ गई और घर में गिर पड़ी.

पढ़ें-Jamui News: जमुई करंट लगने से वार्ड सदस्य की मौत, कुएं में लगा रहा था पटवन के लिए पंप

मौके पर हुई महिला की मौत: करंट इतना तेज था कि महिला नीचे गिरने बाद वापस खड़ी नहीं हो पाई. जिसके बाद परिजनों की नजर महिला पर पड़ी और उन्होंने आनन-फानन में स्थानीय डॉक्टर को इलाज के लिए बुलाया. मौके पर पहुंचे डॉक्टर ने जब महिला की जांच की तब तक दुलारी देवी ने दम तोड़ दिया था. महिला को जब करंट लगा तब उसके वो घर पर अकेली थी. वहीं महिला की अचानक ऐसे मौत से परिजनों में मातम पसर गया है. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है.

पेंटिंग मिस्त्री की गिरकर मौत: वहीं जिले के चकाई वन विभाग कार्यालय के पास घर पेंट कर रहे पेंटिंग मिस्त्री की गिरकर ने इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशा पत्थर गांव निवासी 40 वर्षीय विनोद राम के रूप में की गई है. पेंटिंग के दौरान फिसल कर जमीन पर गिरने से पेंटिंग मिस्त्री बिनोद राम गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घर मालिक और परिजनों के सहयोग से उसे इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद विनोद की स्थिति नाजुक देख रेफरल अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details