जमुई:बिहार के जमुई में महिला की पीट-पीटकर हत्या (Woman beaten to death in Jamui) करने का मामला सामने आया है. जिले केचकाई थाना क्षेत्र के पूंजी पहाड़ी के समीप बाइक की ठोकर लगने से नाराज दबंगों ने एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- नालंदा में बच्चों के विवाद में महिला की हत्या, दो दिन पहले बच्चों के बीच हुआ था विवाद
महिला की पीट-पीटकर हत्या: मृतक की पहचान चकाई थाना क्षेत्र के कोनजी पहाड़ी निवासी गिरधारी यादव की पत्नी कुसुम देवी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चकाई थाना क्षेत्र के कौनजी पहाड़ी निवासी गिरधारी यादव अपने पुत्र शंकर यादव के साथ बाइक पर सवार होकर दुर्गा पूजा की सामग्री की खरीदारी के लिए बटपार गया था.